जब आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपने सुना होगा कि ट्रेन से बार-बार हॉर्न (Train Horn) की आवाज आती है. साथ ही कई बार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भी हॉर्न बजाए जाते हैं. कभी आपने सोचा है आखिर क्यों होता है? अगर नहीं, तो हम आपको बता देते हैं कि ट्रेन के इन हॉर्न का अलग अलग मतलब होता है और अब जान लीजिए इन हॉर्न का क्या-क्या मतलब होता है.
#IndianRailways #Railways #HornSystem